Gaurav Ahari
सर्वप्रथम में गौरव अहारी जो कि अनुष्का एकेडमी से सन् 2019 दिसम्बर में जुड़ा इसके बाद एक्जाम प्री के माध्यम से हमारा (मेरा) चयन पटवारी वाले बैच में संभव हो पाया। तत्पश्चात अनुष्का एकेडमी के डायरेक्टर राजीव जी सुराणा सर के मार्गदर्शन व अन्य सभी फैकल्टी मेम्बर जिसमें वैभव सर, भूपेश जी सर, जितेन्द्र जी सर, राव सर के निर्देशन में मुझे न केवल ज्ञान ही अर्जित हुआ बल्कि मेरे सारे डाउट्स व तथ्यात्मक जानकारी व मेथ्, रिजनिंग में भूपेश सर जितेन्द्र सर के सहयोग व मार्गदर्शन में हम (मैं-गौरव अहारी) पट्वार सीधी भर्ती परीक्षा 2019 – जिसका आयोजन सिंतबर 23 अक्टूबर २०२१ को हुआ, में मेरा अंतिम चयन हो गया। गुरुजनों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से में इस मुकाम को हासिल कर पाया। इसके लिए मैं अनुष्का ग्रुप एकेडमी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। सभी गुरूजनों कोधन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। जिन्होंने मेरी इस यात्रा में मेरा सहयोग किया