![SSC CGL Recruitment 2022 Notification](https://anushkaacademy.com/wp-content/uploads/2021/12/SSC-Calendar-2022.jpg)
SSC CGL Recruitment 2022 Notification: जानिए कैसे बन सकते हैं इनकम टैक्स और सीबीआई ऑफिसर
- Date January 17, 2022
- Comments 0 comment
SSC CGL Recruitment 2022 Notification:-
इनकम टैक्स और सीबीआई ऑफिसर एक सरकारी अधिकारी होता है, जो भारत में केंद्रीय सरकार के एक विभाग, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) में आयकर संबंधी मामलों के कार्य करता है। आयकर अधिकारी आमतौर पर आईटीओ (ITO) के रूप में जाना जाता है। एसएससी बोर्ड के द्वारा CGL परीक्षा कराई जाती हैं जिसका उद्देश केंद्र सरकार के विभिन्न विभागो के ऑफिसर्स की भर्ती करना हैं
SSC CGL Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC- Staff Selection Commission) केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियां करने के लिए प्रतिवर्ष कई परीक्षाएं आयोजित करता है। इनमें से एक है संयुक्त स्नातक स्तर भर्ती परीक्षा (SSC CGL) की परीक्षा भी होती है। इस परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं। इनके लिए हजारों पद भी निकाले जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि इस नौकरी के लिए युवाओं में इतना कंपटीशन क्यों रहता है, किन पदों पर भर्ती होती है और इन्हें सैलरी क्या मिलती है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सभी जरूरी जानकारी देंगे।
SSC CGL Recruitment 2022 Notification – Click Here
SSC CGL Recruitment 2022 Notification: Staff Selection Commission (SSC) Combined Graduate Level Examination (CGL) 2022 से जुड़ा 29 दिसंबर को नया नोटिफिकेशन आया है। गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में परीक्षा कैलंडर जारी किया था, जिसके बाद से वे उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं जो इच्छुक है। यह आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है और 23 जनवरी, 2022 तक चलेगी।
SSC CGL Recruitment 2022 Notification – क्या है नए नोटिफिकेशन में?
सबसे पहले बता दें, अब तक कई उम्मीदवार ssc cgl 2022 exam के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके होंगे, लेकिन अभी बहुत लोगों ने यह सोच कर नहीं किया होगा कि पंजीकरण में बहुत समय है। ssc new notification में कहा गया है कि ssc cgl 2022 exam के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 23 जनवरी है, लेकिन उम्मीदवार अंतिम तिथि के आसपास आवेदन करने की जगह जल्द से जल्द आवेदन कर लें। आयोग ने कहा है अभी आवेदन कर लेने से उम्मीदवार कई जोखिमों जैसे अंतिम समय में किसी कारण से लॉगइन न होना या वेबसाइट पर ओवर ट्रैफिक की वजह से आवेदन न कर पाने जैसे चीजों से बच सकते हैं।
- इन पदों पर निकलीं भर्तियां: इस भर्ती में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), इंस्पेक्टर (डाक विभाग व सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), असिस्टेंट /सुपरिटेंडेंट, डिविजनल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटेरिएड असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट।
- आयु सीमा: कुछ पदों कि लिए आधिकतम आयु सीमा 27, कुछ पदों के लिए 30 और कुछ के लिए 32 वर्ष तय की गई है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
- शैक्षणिक योग्यता (निम्न योग्यता 23 जनवरी 2022 तक पूरी कर ली हो):
- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
- जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन लेकिन 12वीं में मैथ्स विषय में कम से कम 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी या स्टैटिस्टिक्स विषय के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री।
- स्टैटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड-II- स्टैटिस्टिक्स विषय के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री। उम्मीदवार ने स्टैटिस्टिक्स विषय तीनों वर्ष (या सभी छह सेमेस्टर) पढ़ा हो।
- आवेदन फीस :
- सामान्य व ओबीसी – 100 रुपये
- एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला वर्ग को कोई फीस नहीं देनी।
- फीस का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, मास्टर कार्ड, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, मेस्ट्रो, रुपये क्रेडिट कार्ड, एसबीआई चालान से किया जा सकता है।
- महत्वपूर्ण तिथियां:
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 23 जनवरी, 2022 (रात 11.30 बजे तक)
- ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 25 जनवरी, 2022 (रात 11.30 बजे तक)
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि – 26 जनवरी, 2022 (रात 11.30 बजे तक)
- चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 27 जनवरी, 2022
- टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) – अप्रैल 2022
- चयन प्रकिया:
- चयन टीयर-1, टीयर-2, टीयर-3, टीयर-4 परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर होगा। टीयर-1 और टीयर-2 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा। टीयर-3 पेन पेपर मोड (डिस्क्रिप्टिव) से होगा। वहीं टीयर-4 स्किल टेस्ट (कंप्यूटर दक्षता परीक्षा या डाटा एंट्री टेस्ट) होगा।