Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan 2021
- Date September 25, 2021
- Comments 0 comment
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan 2021
राजस्थान सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रो के लिए एक बढ़ी खुशखबरी ‘Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana’ के रूप में दी है , इसके कार्यान्वयन को मंजूरी देने की घोषणा कर दी है। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का लाभ SC, ST, OBC, MBC & EWS वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगा। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 के वित्त विभाग ने सर्कुलर के जरिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया की Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan को मंजूरी दी है कि राज्य के मेधावी छात्र आर्थिक कमज़ोरी के कारण अपने उज्ज्वल भविष्य से वंचित न रहें, यदि आप राजस्थान राज्य के मुख्य मंत्री जी द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े, क्योकि आज हमने अपने इस लेख के माध्यम से योजना जुड़ी सभी जानकारी दी है।
राजस्थान अनुप्रति योजना के तहत 15 अक्टूबर 2021 से पहले करे आवेदन
हम सभी नागरिक जानते है की राजस्थान अनुप्रति योजना को राज्य सरकार ने वर्ष 2005 में शुरू किया है, इस योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग/अन्य पिछडा वर्ग और सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे भारतीय सिविल सेवा, साजस्थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. एवं राजकीय इन्जीनियरिंग एवं मेडिकल आदि में चयन की तैयारी के लिए राजस्थान सरकार के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जाएगी, इसके आलावा राज्य सरकार ने बताया है की जो भी नागरिक इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है वह सभी स्टूडेंट 10 सितंबर 2021 से 24 सितंबर 2021 तक ऑनलाईन आवेदन SSO Portal द्वारा SJMS SMS APP पर कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले स्टूडेंट्स योजना एवं पात्रता का विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन धनराशि
अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि
विवरण | प्रोत्साहन राशि |
---|---|
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 65000 रुपये |
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 30,000 रुपये |
साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर | 5000 रुपये |
कुल मिलने वाली राशि | 1,00000 रुपये |
राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए देय राशि
विवरण | प्रोत्साहन राशि |
---|---|
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 25000 रुपये |
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 20,000 रुपये |
साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर | 5000 रुपये |
कुल मिलने वाली राशि | 50,000 रुपये |
राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना (Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan) के द्वारा करें निम्नलिखित परीक्षाओं की तैयारी
- आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
- सिविल सेवा परीक्षा, राजस्थान लोक सेवा आयोग
- सब इंस्पेक्टर एवं 3600 ग्रेड पे या पे मैट्रिक्स लेवल 10 से ऊपर की अन्य परीक्षा
- कॉन्स्टेबल परीक्षा
- ग्रेड पे 2400 या पे मैट्रिक् लेवल 5 से ऊपर की परीक्षा
प्रवेश परीक्षाएं
- क्लैट परीक्षा
- मेडिकल प्रवेश परीक्षा
- इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के तहत आने वाले कोर्स
- सब इंस्पेक्टर
- क्लैट परीक्षा
- कॉन्स्टेबल परीक्षा
- इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा
- 3500 ग्रेड पे या पे – मैट्रिक्स लेवल -10 से ऊपर की अन्य परीक्षाएं
- रीट , राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित मेड पे 2400 या पेमेटिक्स लेवल 5 से ऊपर की परीक्षा
- आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, न्यूनतम पात्रता की प्रतिशतता (Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan Minimum Percentage)
कक्षा | श्रेणी | न्यूनतम प्राप्तांक का प्रतिशत | मेडिकल कोचिंग के लिए न्यूनतम प्रतिशतता |
---|---|---|---|
10 | अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग | 60 प्रतिशत | 70 प्रतिशत |
10 | अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य | 70 प्रतिशत | 80 प्रतिशत |
स्नातकोत्तर स्तरीय पाठ्यक्रम | अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य | 60 प्रतिशत | – |
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के पात्रता मानदंड (Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan Eligibility Criteria)
यदि आप Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको दी गई पात्रता को देखे।
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के निवासी को ही दिया जाएगा।
- राजस्थान सरकार द्वारा निम्नलिखित समुदाय के नागरिको के बच्ची ही Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana का लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना के तहत स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे ही इस योजना का लाभ ले पाएंगे, और सहायता राशि भी मिलेगी।
- इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा
- 3500 ग्रेड पे या पे – मैट्रिक्स लेवल -10 से ऊपर की अन्य परीक्षाएं
- रीट , राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित मेड पे 2400 या पेमेटिक्स लेवल 5 से ऊपर की परीक्षा
- आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस
आवश्यक दस्तावेज (Important Documents )
- जनाधार कार्ड (Janaadhar Card Number or Enrollment Number)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Self-Declared Income Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
- MarkSheet of 10th ,12th and Graduation (According to Course)
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 में आवेदन प्रक्रिया (Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan Online Apply Process)
छात्रों को इस Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई आसान प्रक्रिया का पालन करना होगा।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत चयन करने की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विद्यार्थियों का चयन 12वीं और दसवीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर होगा। इसके साथ ही विभाग के माध्यम से हर एक जिले का लक्ष्य निर्धारित होगा। इस लक्ष्य के द्वारा विद्यार्थियों के मेरिट पर चयनित संस्थानों में विद्यार्थियों की कोचिंग की व्यवस्था होगी। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लाभार्थियों में कम से कम 50% संख्या छात्राओं की होगी। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत संचालन एसटी वर्ग के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के माध्यम से होगा और एससी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा होगा और साथ अल्पसंख्यक वर्ग के लिए इस योजना का संचालन अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा होगा।
आईएएस, आर ए एस , CLAT , पटवारी , ग्रामसेवक एवं RSSB द्वारा आयोजित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ एवं कांस्टेबल के आवेदन करने के लिए निम्न जानकारी का उपयोग करे ;-
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विद्यार्थियों का चयन 12वीं और दसवीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर होगा। इसके साथ ही विभाग के माध्यम से हर एक जिले का लक्ष्य निर्धारित होगा। इस लक्ष्य के द्वारा विद्यार्थियों के मेरिट पर चयनित संस्थानों में विद्यार्थियों की कोचिंग की व्यवस्था होगी। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के लाभार्थियों में कम से कम 50% संख्या छात्राओं की होगी। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत संचालन एसटी वर्ग के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के माध्यम से होगा और एससी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा होगा और साथ अल्पसंख्यक वर्ग के लिए इस योजना का संचालन अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा होगा।
“मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना” के लिए निःशुल्क आवेदन के लिए Steps :-
- निम्न दस्तावेज Scan करके एक स्थान पर Save करें
- a. Domicile Certificate (मूलनिवासी प्रमाण पत्र)
- b. Cast Certificate (जाति प्रमाणपत्र )
- c. Self-Declared Income Certificate (स्वयं घोषित आय प्रमाण पत्र)
- d. JANADHAR NUMBER (जनआधार संख्या)
- e. 10th Marksheet
- f. 12th Marksheet
- g. स्नातक की मार्कशीट (For UPSC and RAS Only)
- h. RSCIT Certificate ( For RSSB (Patwari /Jr. assistant / ग्राम सेवक/पशुधन सहायक/कृषि पर्यवेक्षक /कृषि अधिकारी /सहायक कृषि अधिकारी एवं समकक्ष पोस्ट)
- आपकी SSO ID होनी होनी चाहिए (यदि नही हो तो New ID के लिए Register करें – https://sso.rajasthan.gov.in/signin
- 3. कोचिंग फॉर्म भरने के दिशा निर्देश
- a. SSO ID से Sign In करिये
- b. Service – “SJMS SMS” का चयन कर उस पर क्लिक कीजिए
- c. Select – “CM Anuprati Coaching & DBT Voucher Yojna"
- d. चुनिए – Scheme – Anuprati Coaching Scheme एवं Login Type – Student and then Proceed
- e. स्क्रीन के left Side में – APPLICAT PROFILE पर क्लिक करें
- f. Beneficiary का JanAadhaar/Enrollment No. डालिये एवं Beneficiary का नाम चुनिए
- g. अन्य जानकारी भरकर Profile को सेव कीजिये।
- h. Exam Course का चयन करे– (From the dropdown List)
- i. Institute/Coaching का चयन करें– DR. ANUSHKA MEMORIAL EDUCATIONAL SOCIETY, UDAIPUR
- J. Upload करें Marksheet एवं अन्य documents
- k. फॉर्म के Final Submit से पूर्व सभी जानकारी एक बार ध्यान से पढ़ लेवे
- l. Final Submit पर क्लिक करें
- m. Application Number को लिखकर आगे के लिए संभाल कर रखें।
ओर अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे
Anushka Academy
Visit our Website –
www.anushkaacademy.com / www.anushkaias.com / www.anushkalawprep.com
or Call Us on – 7340019191, 8233223322
Best Coaching Institute In Udaipur Region for all Type of Competitive and Entrance Exams.
Previous post